मऊ में अदरी मधुबन शहीद मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के सामने टहलने निकले बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची मझवारा चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के गांव निवासी सिंहासन मौर्या उम्र 65 पुत्र झिल्लर मौर्या रोजाना की तरह भोर में करीब 5 बजे अदरी मधुबन शहीद मार्ग पर टहलने के लिए निकले थे। बुजुर्ग सिंहासन टहलते हुए अदरी मधुबन शहीद मार्ग स्थित सेमरी जमालपुर पोस्ट ऑफिस के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी व मौके से फरार हो गया।
टक्कर लगते ही बुजुर्ग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई । भोर का वक्त और सुनसान होने के कारण हादसे की जानकारी उजाला होने के बाद हुई, जब राहगीर उधर से गुजरे। राहगीरों ने बुजुर्ग की नब्ज टटोली तो उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर मझवारा चौकी प्रभारी धनंजय सिंह यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक बुजुर्ग के पुत्र अनुराग मौर्य व अमित मौर्या, विवाहित पुत्री सुनीता मौर्य और पत्नी पार्वती देवी का रोते रोते बुरा हाल हो गया था। पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।