आज दिनांक 14-10-2023 को मिशन शक्ति नारी
सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन हेतु प्रा० विद्यालय चिरैयाकोट
द्वितीय से बैण्ड बाजे के साथ रैली को प्रभारी
प्रधानाध्यापक हरेन्द्र मौर्य जी ने हरी झण्डी
दिखाकर रैली को रवाना किया ।
अध्यापकगण और अभिभावक गण एवं डीएलएड
प्रशिक्षुओं ने रैली में प्रतिभाग किए।
रैली को मोलनागंज, हाफिज़पुर व रसूलपुर
गाँवों का भ्रमण करते हुए नारी सशक्तिकरण
के प्रति लोगों को जागरूक किया।
उक्त के क्रम में श्रीमती ताहिरा खातून ( सहायक अध्यापक)
श्री विश्वम्भर चौरसिया (सहायक अध्यापक) एवं श्रीमती संगीता चतुर्वेदी (शिक्षामित्र) ,प्रशिक्षु खुश्बू चौहान, नीरज,शैलेन्द्र, राकेश पासवान आदि लोग उपस्थित थे ।
