अजीत विक्रम
गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के विभिन्न गांवों में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया। क्षेत्र पंचायत के मिर्जाबाद अदाई ग्राम पंचायत में आयोजित जन चौपाल में एडीओ आईएसबी राजेंद्र कुमार ने कहा कि शासन के निदेशक क्रम में अब ग्रामीणों की समस्या का समाधान गांव में ही चौपाल लगाकर किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शासन की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम ब्यक्ति को लाभ पहुंचाने का प्रयास है । इस मौके पर सचिव महताब खान ग्राम पंचायत में कराए जा रहे हैं विकास कार्यों प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य निर्माण कार्यों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आवास की चयनित लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है । चौपाल में लाभार्थियों की सूची को पढ़ा गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान फैसल अंसारी, आशा आंगनबाड़ी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसी क्रम में रानीपुर ग्राम पंचायत में प्रभारी एडीओ पंचायत सूर्यभान राय की अध्यक्षता में जन चौपाल में ग्रामीणों ने समस्या बताई। ग्रामीणों ने राशन कार्ड के लाभार्थियों का नाम जोड़ने की मांग की गई। जिस पर सचिव ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। हालांकि आयोजित जन चौपाल में अन्य विभाग , बिद्दुत, सप्लाई आदि बिभाग के अधिकारी नदारद रहे। इन अधिकारियों कर्मचारियों की अनुपस्थिति से गा़मीणों की अन्य समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका। जिससे ग्रामीणों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रति रौष ब्यक्त किया गया। जिसके चलते शासन के निर्देश के बावजूद जन चौपाल कार्यक्रम की महज औपचारिक होकर रह गया है।