रिपोर्ट
आशुतोष मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस
नवरात्र मेला की चल रही तैयारियों का D.M. प्रियंका निरंजन ने भ्रमण कर किया निरीक्षण। घाटों पर भ्रमण कर बेहतर साफ सफाई के दिये निर्देश, अस्थायी शौचालयों का भी किया निरीक्षण। मंदिर पहुंचमार्ग श्रधालुओ को किसी प्रकार की अशुविधा ना हो इस लिए मलवा हटाकर आवागमन हेतु मार्ग को सुगम बनाने का दिया निर्देश।