गाजीपुर, जखनियां। आज जखनिया तहसील अंतर्गत ग्राम सभा अलीपुर मदरां में एकल विद्यालय द्वारा आयोजित सच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना एवं कोतवाल तारावती यादव ने फीता काटकर व प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर खेल को प्रारंभ कराया। इस मौके पर सच प्रमुख दुल्लहपुर उषा देवी संच अध्यक्ष अजय कुमार पांडे कोतवाली भुडकुडा़ के एसआई अमर नाथ त्रिपाठी,हथियाराम संच प्रमुख नीलम मौर्या संच जखनियां मनोरमा कुशवाहा समिति कार्यकर्ता संजय सिंह। वही खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हर वर्ग में आये हुए छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित एवं उत्साह वर्धन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
