पुरानी रंजिश में दुध विक्रेता की लाठी डंडे से पीटकर हत्या

अजीत विक्रम

गाज़ीपुर करंडा थाना क्षेत्र के बक्शा मैनपुर निवासी सिंहासन यादव (32) का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। एक दिन पहले भी खेत में पाइप से पानी ले जाने को लेकर विवाद हुआ था । मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास आज गुरुवार को दिनदहाड़े डंडे से वार कर दुधिया की हत्या कर दी गई। परिजनों ने पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। और मौके पर ही परिजन शव रखकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे । दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है की हत्यारोपियों के खिलाफ पूर्व में भी करंडा थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन, कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।करंडा थाना क्षेत्र के बक्शा मैनपुर निवासी सिंहासन यादव (32) का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। एक दिन पहले भी खेत में पाइप से पानी ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले भी दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है। मामला थाने तक भी पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने घटना को लेकर इतनी गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, रोज की तरह सिंहासन यादव बाइक से दूध बेचने गांव से गाजीपुर आए थे। दूध बेचने के बाद वापस घर जा रहे थे। आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास पहले से घात लगाए पट्टीदारों ने डंडे से सिर पर वार कर दिया, जिससे गिरकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए और शव को वहीं रखकर प्रदर्शन करने लगे मौके पर पहुंचीं भारी पुलिस ने काफी मान मनौव्वल के बाद प्रदर्शन करने वालो को खदेड़ा। उनकी मांग हैं कि नामजद हत्यारोपी पट्टीदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top