मुख्तार अंसारी गैंगस्टर केस, एमपी एमएलए कोर्ट 17 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

गाजीपुर । मुख्तार अंसारी गैंगस्टर केस में आज एमपी एमएलए कोर्ट में आज बहस होनी थी, लेकिन आज मुख्तार अंसारी के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर राय के बीमार होने से उन्होंने स्थगन प्रार्थना पत्र न्यायलय में दिया था जिसमें जज ने अगली तारीख 17.10.2023 लगाया है। अब अगली तारीख पर मुख्तार अंसारी पक्ष द्वारा अतिरिक्त बहस की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि बीते साल 2009 में करंडा थाना क्षेत्र में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मोहम्दाबाद थाने में मीर हसन की हत्या के प्रयास के मुकदमें के आधार पर तत्कालीन बसपा सरकार में मुख्तार अंसारी पर गैंग चार्ट बनाकर साल 2010 में गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था, 14 साल पुराने इस केस में आज मुख्तार पक्ष के वकील द्वारा धारा 313 सीआरपीसी के तहत अतिरिक्त बहस का मौका मिला था, लेकिन आज 11 अक्टूबर को मुख्तार अंसारी पक्ष के एक वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर राय जिनको बहस करनी थी उन्होंने अपनी बीमारी का एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया जिसपर जज अरविंद मिश्र ने बहस के लिए अगली 17 अक्टूबर की तिथि पत्रावली पर अंकित कर दिया है। अब इस केस में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। इस केस मुख्तार को जो भी कहना होगा, उम्मीद की जा रही है कि इसी तिथि पर कहेगा।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top