गाजीपुर के लाल मुकेश यादव को केंद्रीय मंत्री पि‍यूष गोयल ने दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ़ सेंट्रल इंडिया सम्मान से किया सम्मानित

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर। दिल्ली में दैनिक भास्कर का प्राइड का सेंटर इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने मुकेश यादव को सम्मानित किया। मुकेश यादव रेलवे कॉन्टेक्टर है उनके द्वारा किये गए बेहतर कार्यों को देखते हुवे भास्कर समूह ने सम्मानित किया। अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली की होटल शांगरी ला मे आयोजित किया गया जहाँ मध्यप्रदेश की कई हस्तियां भी शामिल हुई। उनका भी केंद्रीय मंत्री ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल ने प्राइड का सेंटर अवार्ड हासिल करने वाले को शुभकामनायें दी। साथ ही उन्होंने भास्कर समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया। दैनिक भास्‍कर समूह के मैनेजमेंट कमेटी ने बताया कि इस सम्‍मान के तहत अपने क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने वाले चिकित्‍सक, इंजीनियर्स, प्रोफेसर, समाजसेवी, व्‍यवसायी, बिल्‍डर्स, आदि 29 प्रतिभाशाली लोगों को सम्‍मानित किया गया। मुकेश यादव को सम्‍मान मिलने से जिले और प्रदेश का मध्‍यप्रदेश में सम्‍मान बढ़ा है। मुकेश यादव के सम्‍मानित होने पर पूरे गाजीपुर में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उनके शुभचिंतक उन्‍हे बधाई दे रहे हैं। मुकेश यादव का जन्‍म जमानियां ब्‍लाके के सब्‍बलपुर गांव में हुआ है। उनके पिता का नाम रमाशंकर सिंह यादव है। वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं। मुकेश यादव ने बीकाम की पढ़ाई कर कीर्ति कंस्ट्रक्‍शन कंपनी गांधीधाम गुजरात में सुप्रवाईजर के पद पर कार्य करते हुए सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री प्राप्‍त किया। मुकेश यादव शुरु से ही कठिन परिश्रम और लगनशील युवा थे। गुजरात में ही ठेकेदारी का कार्य शुरु किया। अपने मेहनत के बदौलत धीरे-धीरे उन्‍होने मध्‍यप्रदेश में अपना कारोबार स्‍थापित किया। कुछ ही समय में मेहनत के बदौलत मुकेश यादव की गिनती मध्यप्रदेश के बड़े ठेकेदारों में होने लगी और वह मुकेश कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के मालिक बन गये। वर्तमान समय में मुकेश कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी करी‍ब 150 करोड़ रुपये की प्रथम श्रेणी की कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी है जिसकी सालाना टर्नओवर लगभग 40 करोड़ रुपया है। मुकेश यादव कारोबार के साथ-साथ अपने जन्‍मभूमि जमानियां से लगातार जुड़ कर समाजसेवा में लगे रहे। लोगों के अपील पर उन्‍होने अपनी पत्‍नी कुसुमलता यादव को जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव लड़ाया। इस चुनाव में कुसुमलता यादव को भारी बहुमत से जीत मिली। जिला पंचायत सदस्‍य बनने के बाद समाज के बुद्धिजीवियों के अपील पर मुकेश यादव ने जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा। सपा में आंतरिक कलह और गुटबाजी के चलते उन्‍हे पराजय मिली। इसके बावजूद मुकेश यादव ने बिना निराश हुए आज भी अपने माटी से जुड़े हुए है और समाजसेवा में लगे हुए हैं। दैनिक भास्‍कर प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया 2023 के सम्‍मान मिलने पर मुकेश यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि इससे गाजीपुर के युवाओं में एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्‍होने युवाओं से कहा कि सच्‍ची निष्‍ठा, ईमानदारी और मेहनत के बल पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top