श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री अशोक कुमार मिश्रा के सफल पर्यवेक्षण में थाना फेफना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.10.2023 को थाना फेफना के उ0नि0 श्री राम अचल यादव व उ0नि0 श्री शिवनरायन यादव मय फोर्स के साथ सन्दिग्ध व्यक्तियो/ वाहनों की चेकिंग मे फेफना चट्टी पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि कुछ मोटर साईकिल चोर, चोरी की मोटर साईकिल लेकर बिहार की तरफ बेचने हेतु जाने वाले है जो रसड़ा की तरफ से आ रहे है इस सूचना पर विश्वास करते हुए थाना फेफना पुलिस टीम के द्वारा सिंहपुर चट्टी हनुमान मंदिर के पास वाहन चेकिंग करने लगे, थोड़ी देर में 03 मोटर साईकिल से 03 व्यक्ति रसड़ा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये । मुखबीर ने थोड़ी दूर पहले ही ईशारा कर बताया कि यही वे लोग है जो चोरी की मोटर साईकिल लेकर बेचने हेतु बिहार की तरफ जा रहे है ।पुलिस टीम के द्वारा टार्च की रोशनी से रूकने का ईशारा किया, ईशारा करने के बाद उक्त लोग गाड़ी पीछे की तरफ घुमाकर भागना चाहे कि हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए पुलिस टीम की मदद से तीनों मोटर साईकिल सवार को मौके पर ही पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. सूरज राजभर पुत्र देवशरण राजभर निवासी सिंहाचौर खुर्द थाना गड़वार जनपद बलिया 2. मुकेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी सिंहाचौर कला थाना गड़वार जनपद बलिया 3. विवेक राजभर पुत्र देवनाथ राजभर निवासी ग्राम निकासी थाना नगरा जनपद बलिया बताया गया । जिनके कब्जे से 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई । कब्जे से बरामद गाड़ियों के सम्बन्ध में कागजात की मांग की गयी तो दिखाने में असमर्थ है । कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि साहब उक्त सभी गाड़ियाँ चोरी की है जिनको हम लोग एक साथ मिलकर जनपद बलिया के भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराया गया है। व हम लोगो ने चोरी की कुछ और मो0सा0 को सिंहाचौर कोल्ड स्टोर के खंडहर मे बेचने के लिए छिपा कर रखा है जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के बताये हुए स्थान सिंहाचौर कोल्ड स्टोर के खंडहर से 03 अदद मो0 सा0 को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
उपरोक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि साहब हम सभी लोगों के द्वारा यह सभी गाड़ियाँ किस-किस स्थान से चोरी की गयी है यह याद नही है, हम लोग आपस में एक साथ मिलकर वाहन की चोरी करते है तथा बिहार ले जाकर बेचते है, यही हम लोगों का कमाई का जरिया है इसी से हम लोग अपना शौक व परिवार का खर्च चलाते है ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 258/2023 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 IPC थाना फेफना जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. सूरज राजभर पुत्र देवशरण राजभर निवासी सिंहाचौर खुर्द थाना गड़वार जनपद बलिया ।
2. मुकेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी सिंहाचौर कला थाना गड़वार जनपद बलिया ।
3. विवेक राजभर पुत्र देवनाथ राजभर निवासी ग्राम निकासी थाना नगरा जनपद बलिया ।
बरामदगी–
कुल 06 अदद चोरी की मोटर साइकिल ।
1. मोटर साईकिल काली रंग स्प्लेंडर प्रो वाहन नम्बर UP 60 W 9421
2. मोटर साईकिल काली रंग सुपर स्प्लेडंर वाहन नम्बर UP 60 Y 8754
3. मोटर साईकिल नीला रंग ग्लैमर वाहन नम्बर UP 60 AK 5779
4. मोटरसाइकिल अपाची सफेद रंग
5. मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर काली रंग
6. मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो काली रंग वाहन नम्बर UP 60 AA 5717
अभियुक्त विवेक राजभर का आपराधिक इतिहास
1. मुoअ0सं0 19/23 धारा 379/411 IPC थाना चितबड़ागॉव जनपद बलिया ।
2. मुoअ0सं0 42/23 धारा 420 IPC थाना नगरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
3. उ0नि0 श्री राम अचल यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
4. उ0नि0 श्री शिवनरायन यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
5. हे0का0 जयकिशुन पाल थाना फेफना जनपद बलिया ।
6. का0 गुलाबचन्द यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
7. का0 विश्वदीप सिंह थाना फेफना जनपद बलिया ।
8. का0 अमरेन्द्र यादव II थाना फेफना जनपद बलिया ।
9. का0 मनेन्द्र यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया