मऊ मे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में “टीबी मुक्त पंचायत एवं फैमिली केयर गिवर” का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में समस्त ब्लॉक स्तर से एडीओ पंचायत तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो से आए हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एसटीएस, एसटीएलएस, टीबी एचवी, अर्बन कोऑर्डिनेटर आदि को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंदकुमार द्वारा किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में टीबी मुक्त पंचायत एवं फैमिली केयर गिवर के लिए क्या-क्या करना है इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जयदेश यादव डीपीपीएमसी द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षणार्थियों को टीबी रोग और उसके पहचान के बारे में बताया गया ।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह द्वारा बताया गया कि टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता बढ़ाने और अपने क्षेत्र मे सीएचओ, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम को एवं फैमिली केयर के लिए प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम में उनकी सहभागिता करना सुनिश्चित करें।राज्य स्तरीय ऑब्जेर्वेशन करने वाले मास्टर ट्रेनर नसीम खान ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहकर ट्रेनिंग का अवलोकन किया ।
