“उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान” हेतु नामांकन 10 नवम्बर तक करें ऑनलाइन/आफलाइन आवेदन

बलिया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में “उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान” हेतु उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभवो, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान निधि अलंकृत किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपने प्रतिभा दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो, जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो, राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु 05 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2023 तक पात्र महानुभावों के नामांकन निर्धारित प्रारूप पर भरकर ऑनलाइन/आफलाइन-https://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर कर सकते हैं।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top