संक्षिप्त विवरण-
दिनाँक-09.08.2023 को शिकायतकर्ती श्रीमती पूजा यादव पुत्री श्री मेवात यादव निवासी सवरूपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ती के भारतीय स्टेट बैंक खाते से भिन्न-भिन्न तिथियों में क्रमशः 10000.00, 10000.00, 10000.00, 10000.00, 3500.00, 6000.00 रूपये कुल-49500.00/- रूपये (शब्दो में- उन्चास हजार पाँच सौ रूपये ) फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द महोदय व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-09.10.2023 को शिकायतकर्ती श्रीमती पूजा यादव के खाते में धोखाधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि कुल-49500.00/- रूपये को वापस कराया गया । शिकायतकर्ती श्रीमती पूजा यादव द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
साइबर सेल पुलिस टीम बलिया-
1. निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी साइबर सेल बलिया ।
2. आरक्षी अमरनाथ मिश्रा साइबर सेल बलिया ।
3. आरक्षी शिव चन्द्र यादव साइबर सेल बलिया ।
4. म0 आरक्षी ऋचा शुक्ला साइबर सेल बलिया ।
5. म0 आरक्षी काजल शुक्ला साइबर सेल बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस