गांव में नहीं है सफाई कर्मी कैसे साफ सुथरा रहेगा गांव

ग्राम प्रधान व सचिव वर्षों से मांग कर रहे सफाई कर्मियों का

गाजीपुर।जखनिया
स्थानीय ब्लाक अंतर्गत कल 90 ग्राम पंचायत में कई ऐसी ग्राम सभाएं हैं जहां वर्षों से किसी भी सफाई कर्मी की नियुक्ति हुई ही नहीं है अगर कागजों में नियुक्ति हुई भी तो वह जिले पर जाकर अपना स्थानांतरण कर लेते हैं
जखनियां ब्लाक के बेलहरा,बघाई राजापुर,बुढानपुर ऐसे गांव है जहां बरसों से कोई सफाई कर्मी नहीं है जिससे गांव में साफ सफाई नहीं हो पाती जबकि इस समय साफ सफाई न होने से डेंगू जैसे रोग फैल रहे हैं बेलहरा के ग्राम प्रधान शिव देवी सिंह ने कहा कि गांव में जिलाधिकारी तक से गांव की जांच हो चुकी है मैंने सचिव एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी से गांव में सफाई कर्मी नियुक्त करने की कई बार मांग कर चुकी हूं लेकिन कभी किसी की नियुक्ति नहीं हुई इस बारे में सचिव नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने कई बार लिखित शिकायत ब्लॉक से लेकर जिले तक की है लेकिन नियुक्ति न होने से गांव में साफ सफाई का कार्य बाधित होता है मजबूरन ग्राम प्रधान को अपने पैसे से गांव की सफाई करनी पड़ती है जबकि स्थानीय ब्लॉक में कुल 235 सफाई कर्मी नियुक्त है फिर भी इन गांव में सफाई कर्मियों का न रहना समझ से परे बना हुआ है जबकि गांव में पंचायत भवन से लेकर विद्यालय सहित कई सार्वजनिक स्थान ऐसे हैं जहां साफ सफाई रखना जरूरी होता है एडिओ पंचायत राजकमल गौरव से पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी न होने की शिकायत मिली है जल्द ही उन गांव में सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर दी जाएगी।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top