90 यूपी वाहिनी एनसीसी बलिया का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम होनहार कैडेटों ने अपने भिन्न भिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से सबको मन मुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में कैंप कमांडेंट महोदय कर्नल के एस बधवार (सेनामेडल) ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कैंप के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेटो व स्टॉफ को पुरस्कार प्रदान कर उन्हे प्रोत्साहित किया। सभी कैडेट्स को गड़वार स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण करवाया गया है तथा माता पिता और बुजुर्गो का स्वभाव करने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि रामधारी सिंह दिनकर महाविद्यालय गडवार, बलिया के प्रबंधक श्री सुरेश सिंह तथा प्राचार्य मणिशंकर पाठक, विद्यालय कर्मचारियों सहित 90 बटालियन के 04 एनसीसी सहयोगी अधिकारी, 20 पीoआई स्टाफ, सिविल स्टॉफ व कुल 289 एनसीसी कैडेट्स के समूह ने भाग लिया।