आनलाईन ब्यापार ने तोडी ब्यापारियो की कमर-मुकुन्द मिश्रा –

अजीत विक्रम

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वां वर्षगांठ पर दूसरे चरण के ब्यापारि स्वाभिमान यात्रा का आज गाजीपुर पहूचने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल गाजीपुर के जिलाध्यक्ष बिजय वर्मा के नेतृत्व में पूरे गाजीपुर के सभी तहसीलों और बाजारों से इकठ्ठा हुए ब्यापार मंच के पदाधिकारि व ब्यापारियो ने आर पी पैलेस आलम पट्टी मोहम्मदाबाद रोड से एक रथ जूलूस पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा के साथ डी जे साउण्ड बैन्ड बाजा के साथ सैकडो की संख्या में मोटरसाइकिल और बडी गाड़ियों से ब्यापारि, ब्यापार एकता जिन्दाबाद मुकुन्द मिश्रा जिन्दाबाद श्याम बिहारी मिश्रा अमर रहें के नारों के साथ सब्जी मंडी, सन् बाजार, मिश्र बाजार, रौजा होते हुए जहां बीच-बीच में ब्यापारियो द्वारा फूल से वर्षा कर रथ पर विराजमान प्रदेश ब्यापार मंडल का भव्य स्वागत होता रहा और रथ यात्रा का समापन आशीर्वाद मैरिज हाल गुरुबाग रोड पर करते हुए एक बडी सभा का कार्यक्रम स्मृति शेष श्याम बिहारी मिश्रा व लाला विशम्भर दयाल अग्रवाल (संस्थापक) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंच पर मंचासीन मुख्य अतिथि मुकुन्द मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष) महेन्द्र मयूर (प्रदेश चेयरमैन) जीतेन्द्र सोनी राजेश प्रसाद, बिनोद अग्रवाल (चेयरमैन प्रतिनिधि) गाजीपुर नगर लालजी गुप्ता (पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि) जंगीपुर नगर माया साहू, संजय अग्रवाल के साथ अन्य गणमान्य जन का स्वागत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी बिजय वर्मा (अध्यक्ष) अच्छे लाल कुशवाहा युवा नगर अध्यक्ष नवीन जायसवाल अभिनाश त्रिपाठी व पुरी टीम हंसराजपुर ब्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता “पप्पू” महामंत्री दिब्यान्द गुप्ता उपाध्यक्ष सोनू चौरसिया, संरक्षक बिनोद गुप्ता,रमेश गुप्ता व संजीत जायसवाल “बबलू”, सत्यदेव जायसवाल, आनन्द जायसवाल, अंकित जायसवाल, जयप्रकाश वर्मा बेद जायसवाल, रामरतन सिंह “पिन्टू” ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने केन्द्र और प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार को ब्यापारियो के कमर तोड रही आनलाईन ब्यापार को तत्काल बंद करने की मांग को दूहराई और जी एस टी के गलत हो रहें ब्यापारियो के उत्पीड़न पर सूधार लाने की चेतावनी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार और संचालन अच्छे लाल कुशवाहा ने किया।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top