कृपाशंकर यादव
गाजीपुर,सम्भाग पूर्वी उत्तर प्रदेश भाग जमदग्नि अंचल गाजीपुर संच जंगीपुर के विधालय ग्राम महाराजगंज मे दिनांक 08/10/2023 को नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (NMO ) के तहत एकल अभियान आरोग्य योजना कैम्प कार्यक्रम का शुभारंभ अन्य जनपदों से आये हुए डॉक्टर का चंदन लगा कर कलाई मे रक्षासूत्र बांधकर स्वागत किया गया जहाँ डॉक्टर राजेश राय जी,डॉक्टर जे पी राय जी डॉक्टर अश्र्वनी मिश्रा डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह जी ग्राम प्रधान नन्दू पासवान मां भारती और सरस्वती मां के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढाया गया जिसमें उपस्थित समस्त डॉक्टर पदाधिकारी, आकाश शर्मा, गुंजन शर्मा,और सेवाब्रती बहने अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख पिंकी देवी संच प्रमुख कंचन राय कंचन यादव, सरिता यादव, और आचार्य और कई गावों से आये हुए ग्रामीण बन्धु उपस्थित रहे
सभी लोग मिलकर कार्यक्रम को सफल बनानें में सभी लोगों ने जिम्मेदारी पूर्वक साथ दिया ।