प्रकाशनार्थ
बलिया, 07.10.2023,
विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के गोरक्षप्रान्त द्वारा स्थानीय डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर रामपुर उदयभान में बुधवार से चल रहे प्रान्तीय ज्ञान-विज्ञान मेले के अन्तिम दिन शुक्रवार को समापन सत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम के मुख्य आतिथ्य, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री के विशिष्ट आतिथ्य एवं शिशु शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से प्रारम्भ हुआ।
इसी क्रम में ज्ञात हो कि गुरुवार को देर शाम द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में प्रदेश निरीक्षक श्रीराम सिंह की मुख्य आतिथ्य में गोरक्षप्रान्त के 10 जिलों से आये हुए भैया बहनों ने चित्रकला, मूर्तिकला व लोकनृत्य प्रस्तुत किया जिसके निर्णायक संगीताचार्य राजकुमार मिश्रा, गुलाब देवी की अध्यापिका गौरी व गीता जी तथा राजकीय इंटर कॉलेज के कला के अध्यापक इफ्तेखार खान रहे। जिसमें सूर्यकुंड गोरखपुर संकुल प्रथम स्थान, जीराबस्ती बलिया संकुल द्वितीय स्थान और रसड़ा संकुल तृतीय स्थान पर रहा।
वहीं प्रान्तीय ज्ञान-विज्ञान मेला के सभी विधाओं में प्रथम स्थान पाकर रामबाग बस्ती संकुल सर्व विजेता बना ,द्वितीय स्थान पर सूर्यकुंड संकुल गोरखपुर रहा और तृतीय स्थान पर माल्देपुर संकुल रहा।
इस कार्यक्रम का वृत्त निवेदन संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे द्वारा किया गया गोरक्षप्रान्त के कार्यक्रम का आभार प्रदेश निरीक्षक श्री राम सिंह ने व्यक्त किया
पूरे कार्यक्रम को सकुशल संचालित कराने में कन्या भारती की बहनों का विशेष योगदान रहा जिसके अंतर्गत कक्षा द्वादश की बहनें शुभ्रा सिंह एवं सेनापति वैष्णवी तिवारी ने संचालन किया।
अतिथयों का परिचय बालिका विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती संगीता श्रीवास्तव ने कराया। अथितियों का स्वागत शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया तथा विजेता संकुल व प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा परिषद के मंत्री संजय कश्यप,बालिका विद्यालय के प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह, विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती वाणिका अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती के प्रधानाचार्य प्रेम शरण, माल्देपुर के विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यव्रत सिंह के साथ संघ व विचार परिवार के लोग उपस्थित रहे व पूरे कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। पूरे कार्यक्रम को सकुशलतापूर्वक संपन्न कराने में जिन सभी का प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष योगदान रहा उनके प्रति आभार ज्ञापित विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उमा सिंह ने किया।
उपरोक्त जानकारी विद्यालय के सह प्रबंधक मारुति नन्दन तिवारी द्वारा दी गयी।
भवदीय
मारुति नन्दन
सह प्रबंधक
डा0 रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामपुर उदय भान बलिया
मो.न. 9415252121