श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री अशोक कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.10.2023 को थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 श्री उमाशंकर यादव मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम औंदी में अवैध गांजा बेच रहा है । इस सूचना पर तत्काल फेफना पुलिस टीम के द्वारा ग्राम औंदी से 01 नफर अभियुक्त रमेश चन्द्र सुमन पुत्र राम इकबाल निवासी ग्राम औंदी थाना फेफना जनपद बलिया को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 255/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना फेफना जनपद बलिया ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 211/22 धारा 8/20 NDPS Act थाना फेफना जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. रमेश चन्द्र सुमन पुत्र राम इकबाल निवासी ग्राम औंदी थाना फेफना जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण –
1. 02 किलो 50 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री उमाशंकर यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
2. कां0 राम पाल थाना फेफना जनपद बलिया ।
3. का0 उमाशंकर थाना फेफना जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस