श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस. आनन्द महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरार अभियुक्तों/वारण्टियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर जनपद बलिया के कुशल मार्गदर्शन में प्र0नि0 थाना गड़वार बलिया श्री संजय शुक्ल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.10.2023 को थाना गड़वार पुलिस टीम के उ0नि0 श्री कमलेश पाठक मय हमराही कर्मचारीगण हे0का0 अनिल यादव, हे0का0 शत्रुघ्न यादव, हे0का0 देवनाथ सिंह, हे0का0 संदीप यादव मप वाहन सरकारी नम्बर UP 60 G 0352 मय चालक हे0का0 समरजीत यादव के थाना गड़वार से रवाना होकर सिंहाचवर चट्टी के पास आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी अचानक मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि सिंहाचवर गाँव के बाहर स्थित कोका कोला कम्पनी के खण्डहर के पास कुछ लोग बैठकर अपमिश्रित शराब बेच रहे हैं तथा उनके पास अपमिश्रण की वस्तुऐं भी है जल्दी करने पर पकड़े भी जा सकते हैं कि मुखबीरी सूचना के आधार पर थाना गड़वार पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1. मनोज यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी आसन थाना सुखपुरा जनपद बलिया, 2. पंकज शर्मा पुत्र शिवहरि शर्मा निवासी जिगनहरा थाना गड़वार 3. पंकज यादव पुत्र कन्हैया यादव ब्रह्माइन थाना सुखपुरा जनपद बलिया को मौके से समय करीब 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 10 – 10 लीटर की प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा मिलावट हेतु रखी मौके से यूरिया 2 kg नौसादर 250 gm एवं फिटकिरी 250 gm बरामद की गयी । बरामद शुदा अपमिश्रित कच्ची शराब व सामान को कब्जा पुलिस में लेकर व गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
नोट- अभी हाल ही में SOG बलिया व थाना गड़वार पुलिस टीम द्वारा लगभग 15 लाख रू0 की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को 01 अदद पिकप से बरामद कर उसके चालक को गिरफ्तार किया गया था, शेष अभियुक्तों की तलाश जारी थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 06.10.2023 को थाना गड़वार पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जो उक्त घटना में संलिप्त थे ।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.10.2023 को ही थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा लगभग 05 लाख की अवैध अग्रेजी शराब पकड़ी गयी है, जिसमें भी उपरोक्त तीनों अभियुक्तों की संलिप्ता थी तथा तीनों वांछित थे जिन्हे थाना गड़वार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 269/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना गड़वार, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. मनोज यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी आसन थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्ष
2. पंकज शर्मा पुत्र शिवहरि शर्मा निवासी जिगनहरा थाना गड़वार उम्र करीब 24 वर्ष
3. पंकज यादव पुत्र कन्हैया यादव ब्रह्माइन थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष
बरामदगी-
1. 10 – 10 लीटर की प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब
2. मिलावट हेतु रखी मौके से यूरिया 2 kg, नौसादर 250 gm एवं फिटकिरी 250 gm
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री कमलेश पाठक थाना गड़वार, जनपद बलिया
2. हे0का0 अनिल यादव थाना गड़वार, जनपद बलिया
3. हे0का0 सन्दीप यादव थाना गड़वार, जनपद बलिया
4. हे0का0 देवनाथ सिंह थाना गड़वार, जनपद बलिया
5. हे0का0 शत्रुधन यादव थाना गड़वार, जनपद बलिया
6. हे0का0चालक समरजीत यादव थाना गड़वार, जनपद बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस