श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाए गये अभियान मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय रसड़ा के निकट पर्यवेक्षण मे थाना भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 169/23 धारा 379 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. विशाल गिरि पुत्र श्री लल्लन गिरि निवासी ग्राम चकरा कल्हुआ वीरपुरा थाना पकड़ी जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 2. राहुल गिरि पुत्र लल्लन गिरि ग्राम ब्राहिमपुर बनकटवां थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष को ग्राम ब्राहिमपुर बनकटवा अभियुक्त राहुल गिरी के घर से गिरफ्तार किया गया ।
विस्तृत विवरण- घटना के बारे में अभियुक्त विशाल गिरी से पूछ-ताछ किया गया तो बताया कि साहब गलती हो गयी मै तथा राहुल गिरि दोनो ने मिलकर दिनांक 22/09/2023 को समय करीब चार बजे शाम को समूह का पैसा इकट्ठा करने के लिए एक व्यक्ति आया था उसकी मोटर साईकिल ग्राम खरऊपुर में खड़ी थी जिसमें एक बैग टंगा था जिसको मै तथा राहुल गिरि ने मिलकर चोरी कर लिया था । बैग में कुल 38839/- रुपये व एक टैबलेट सैमसंग कम्पनी का, एक चार्जर विवो कम्पनी का व एक अंगुठा लगाने वाली मशीन थी । चोरी में मिले रुपयो को हम दोनो ने आपस में बराबर- बराबर वांट लिए थे तथा टैबलेट, चार्जर व अगुठा लगने वाली मशीन राहुल गिरि ने ले लिया था जो उसके पास है । नियमानुसार जामा तलाशी से विशाल गिरि के पहने पैंट के बाये जेव से 4850/- रुपया नगद बरामद हुआ रुपयो के बारे में पूछने पर उसने बताया कि साहब चोरी का इतना ही पैसा मेरे पास बचा है । शेष अपने हिस्से का पैसा हमने खाने पीने में खर्च कर दिया । अभियुक्त राहुल गिरि पुत्र लल्लन गिरि ग्राम ब्राहिमपुर बनकटवां थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष के जामा तलाशी से पहने हुए लोवर के दाहिने जेब से कुल 6370/- रुपया बरामद हुआ कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब गलती हो गयी चोरी हम दोनो ने मिलकर किया था चोरी के और पैसे खर्च हो गये चोरी हम दोनो ने मिलकर किया था चोरी के और पैसे खर्च हो गये शेष 6370/ रुपया बचा है जो चोरी का है । तथा बायी जेव से दो अदद मोबाइल 1 सैमसंग रंग सफेद की पैड 2. वीवो मोबाइल रंग आसमानी एनड्राइड बरामद हुआ । घटना मे चोरी गये चार्जर व टैबलेट, बायो मैट्रिक के बारे में पूछने पर बताया कि साहब बरामदे में पड़े बिस्तर के नीचे छिपा कर रखा हूँ चलिए निकाल कर दे रहा हूँ । इस पर अभियुक्त राहुल गिरि को आजाद किया गया जो आगे आगे चल कर बिस्तर के नीचे पड़े टैबलेट, चार्जर व बायो मैटिक निकाल कर दिया जिसका हुलिया निम्नवत है । टैबलेट सैमसंग कम्पनी का रंग सफदे जिसका EMEI No 358893190356242 है । चार्जर वीवो कम्पनी का रंग सफेद जिस पर IS13252(PARI 1)/ IEC 60950- 1 अंकित है । बायो मैट्रिक रंग काला बरामद हुआ । बरामद सुदा चोरी के कुल 11220/- रुपये व टेबलेट, सैमसंग चार्जर व बायो मैट्रिक को नियमानुसार कब्जा पुलिस व गिरफ्तार सुदा अभियुक्त गण उपरोक्त को समय करीब 10.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विशाल गिरि पुत्र श्री लल्लन गिरि निवासी ग्राम चकरा कल्हुआ वीरपुरा थाना पकड़ी जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष
2. राहुल गिरि पुत्र लल्लन गिरि ग्राम ब्राहिमपुर बनकटवां थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगी-
1. कुल 11220/- रुपये (चोरी के)
2. 01 अदद टैबलेट
3. 01 अदद सैमसंग चार्जर
4. 01 अदद बायो मैट्रिक
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 वीरवल यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया
2. हे0का0 अजीत सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया
3. हे0का0 बृजेश सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया
4. का0 राकेश यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया
5. का0 विशनवीर चौधरी थाना भीमपुरा जनपद बलिया
6. चालक का0 उमेश यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस