श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द के निर्देशन में जनपद में शराब तस्करों एवं अवैध शराब की तस्करी व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रसड़ा पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.10.2023 को थाना रसड़ा के निरीक्षक अपराध श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय मय हमराह पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की एक TATA 407 गाड़ी जो पकवाइनार की तरफ से आ रही है जिस पर तिपाल बधाँ है पिकप में नजायज फ्रुटी शराब लिया है। जिसे लेकर वह गाजीपुर होते हुए विहार बेचने जा रहा है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर रसड़ा पुलिस टीम मुस्तफाबाद चट्टी पर पहुँच कर आने वाले वाहन का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में पकवाइनार की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन का चालक गाड़ी खड़ी कर कूद कर खेत की तरफ भागा जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने हेतु दौड़ाया गया परन्तु झाड़ी खेत व अंधेरा होने के कारण भागने में सफल रहा ।
गाड़ी के तिपाल को खुलवाकर देखा गया तो गाड़ी में पिछे की तरफ कपिला पशु आहार की बोरी लदी मिली जिसे हटवाकर देखा गया तो 8 PM व आफिसर च्वाइस शराब की पेटियां मिली जिन्हे हमराही कर्मचारी से उतरवाकर देखा गया तो 25 KG के 16 बोरा व 50 KG के 6 बोरा कुल 22 बोरा कपिला पशु आहार के व पेटियाँ शराब की उतरवाकर देखा गया तो 92 पेटी 8PM व 146 पेटी आँफिसर च्वाइस कुल 238 पेटी मिली प्रत्येक पेटी में 48 पीस लिखा है । अर्थात 11424 पै0 फ्रुटी, प्रत्येक फ्रुटी में 180 ML (कुल 2056.32 ली0) शराब बरामद हुआ,जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 13,70,880 रू0 है ।
बरामद शराब व कपिला पशु आहार कि बोरी को कब्जे में लेकर समय लगभग 01.45 बजे थाना रसड़ा लाया गया एवं उपरोक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 474/2023 धारा 60(A)/63 आबकारी अधिनियम थाना रसड़ा जनपद बलिया पंजीकृत किया गया व वाहन TATA 407 UP 53 ET 9194 को अन्तर्गत धारा 207 MV act में सीज किया गया ।
बरामदगी का विवरण –
1. एक टाटा 407 गाड़ी मे भिन्न भिन्न ब्राण्ड के (कुल 2056.32 ली0) अंग्रेजी अवैध शराब ( कुल कीमती लगभग 13,70,880रू) बरामद ।
2. 25 KG के 16 बोरा व 50 KG के 6 बोरा (कुल 22 बोरा कपिला पशु आहार)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.नि0अ0 श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
2.का0 त्रिवेन्द्र थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
3.सिंह का0 रंजीत कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
4.का0 अजीत सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
5.का0 कृष्ण कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया ।