प्रेस विज्ञप्ति
आज आम आदमी पार्टी बलिया इकाई द्वारा दिल्ली के राज्यसभा सांसद आदरणीय संजय सिंह जी के आवास पर सुबह-सुबह ईडी के छापे के विरुद्ध जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति महोदया को मोदी सरकार की तानाशाही तथा दमनकारी नीति के विरुद्ध मोदी सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के घर पर ईडी के छापे के विरुद्ध जिला महासचिव सर्व दमन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा जिस तरह मोदी सरकार विपक्ष के मजबूत नेताओं पर ईडी और सीबीआई तथा इनकम टैक्स का प्रयोग कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह लोकतंत्र की हत्या है। जिस प्रकार राज्यसभा के सांसद आदरणीय संजय सिंह जी सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं । जिस तरह अडानी के भ्रष्टाचारों को उजागर कर रहे हैं। यह मोदी सरकार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर रही है क्योंकि यह सरकार अडानी के कृपा दृष्टि पर चल रही है ।यह सरकार पूर्ण रूप से अडानी के लिए काम कर रही है । इसलिए जो भी अडानी के विरुद्ध बोलेगा उस पर तमाम एजेंसियों को छोड़ दिया जाएगा और फर्जी मामले बनाकर जेल डालने का काम किया जाएगा। इसी क्रम में आज सुबह सुबह आदरणीय संजय सिंह जी के आवास पर भी ईडी ने छापा मारा है जबकि कुछ महीने पहले ही ईडी ने आधिकारिक रूप से संजय सिंह जी से माफी मांगी थी। लोकतंत्र में विरोध की आवाज को दबाना भारत के चौथे स्तंभ मीडिया पर भी जिस प्रकार हमले हो रहे हैं और पत्रकारिता को कुचला जा रहा है ।यह स्पष्ट करता है कि मोदी सरकार तानाशाह सरकार हो चुकी है और अपने विरुद्ध एक शब्द सुनने को तैयार नहीं है ।
सर्व दमन कुमार ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करते हैं और राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि आप मोदी सरकार को तुरंत बर्खास्त करें क्योंकि यह सरकार लोकतंत्र की हत्या बार-बार कर रही है एजेंसियों का अगला इस्तेमाल, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला, चुनाव आयोग पर शिकंजा, यह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में बिल्कुल ही बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उक्त कार्यक्रम में अशोक कुमार गुप्ता, राजकुमार मौर्य, छोटेलाल चौरसिया, मुकेश सोनी, अजय राय मुन्ना, योगेश कुमार खरवार, प्रहलाद खरवार,सत्येंद्र नाथ वर्मा, परमेश्वर गुप्ता, यश कुमार, रणविजय, कंतेश्वर मिश्र वर आदि मौजूद रहे।
भवदीय
सर्व दमन कुमार
जिला महासचिव