श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 उस्मान के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रेवती श्री हरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिरी सूचना पर T.S बन्धा के बीच लंगटू बाबा मन्दिर ग्राम हडिहाकला के पास से अवैध गांजा की तस्करी करने वाला 01 नफर अभियुक्त जवाहिर बिन्द उर्फ खखनू पुत्र स्व0 देवनाथ बिन्द निवासी ग्राम हड़िहाकला नवकाटोला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 42 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 376/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना रेवती बलिया।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0182/23 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रेवती बलिया ।
2. मु0अ0सं0 271/22 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना रेवती बलिया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. जवाहिर बिन्द उर्फ खखनू पुत्र स्व0 देवनाथ बिन्द निवासी ग्राम हड़िहाकला नवकाटोला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 42 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण –
1. 01 किलो 120 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह थाना रेवती जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 प्रभाकर शुक्ल थाना रेवती जनपद बलिया ।
3. का0 प्रदीप मौर्या थाना रेवती जनपद बलिया ।
4. का0 बलिराम कुमार थाना रेवती जनपद बलिया ।
5. चालक का0 विपिन सिंह थाना रेवती जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस