रिर्पोट राजेश मिश्रा
पूर्वांचल प्रेस
90 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी कर्नल के एस बधवार सेना मेडल के नेतृत्व में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, रामधारी सिंह डिग्री कॉलेज बलिया, में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 से चल रहा है। इस 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बलिया जनपद के भिन्न-भिन्न कॉलेज से कुल 290 एनसीसी कैडेटो ने प्रतिभाग किया हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 1 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा।
आज दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को एफ.एस.एस.ओ श्री कुलदीप एवं एफ.एफ.एम श्री राजेश राय फायर स्टेशन रसड़ा,बलिया द्वारा आग बुझाने एवं उसे पर काबू पाने के तौर तरीके एवं फायर फाइटिंग से संबंधित विधिवत जानकारी समस्त कैडेटों को दी गई।
इस मौके पर कैडेटों के साथ ही सभी कैंप अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।