श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस.एन वैभव पाण्डेय महोदय व श्री राजीव सिंह प्र0नि0 कोतवाली बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 01.10.2023 को थाना कोतवाली टीम के उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा मयफोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने जांच 01 नफर अभियुक्त 1. राजन कुमार गुप्ता पुत्र शम्भू प्रसाद गुप्ता निवासी हनुमानगंज (चटकी टोला) थाना सुखपुरा जिला बलिया को चोरी की हुयी मोटर सायकिल के साथ मुखबिर खास की सुचना पर कोयला बाबा मंदिर हैबतपुर के पास से समय 12.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर सायकिल 1.मो0सा0 UP 52 BA 7186 हीरो स्पेलंडर काले रंग की बरामदगी की गयी । अभियुक्तग के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 542/2023 धारा 411,414,420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय बलिया के समक्ष रवाना किया जा रहा है।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि मै आस पास के क्षेत्रों से वाहनो की चोरी करता है तथा उनपर फर्जी नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कर उन्हे बेंच देता हु, ये मोटरसाईकिल भी चोरी की है, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कर आज मोटर साइकिलो को बेचने के लिए ले जा रहा था ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 542/2023 धारा 411,414,420 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. राजन कुमार गुप्ता पुत्र शम्भू प्रसाद गुप्ता निवासी हनुमानगंज (चटकी टोला) थाना सुखपुरा जिला बलिया ।
बरामदगी विवरण-
1. हीरो मोटर साइकिल UP 52 BA 7186 स्पेलंडर काले रंग की ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
2. उ0नि0 परमात्मा मिश्रा थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. हे. का. प्रदीप यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. का. मधुकर उपाध्याय थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
5. का0 शशिभूषण थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
6. का0 अभय प्रताप पटेल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
7. का0 कपिल यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस