दिनांक 01.10.2023 से शासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक तारीख एक घण्टा एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान के क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें स्वच्छांजलि हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द के नेतृत्व में बलिया पुलिस के अधि0/कर्म0गण द्वारा पुलिस लाइन सहित #बलिया के समस्त पुलिस कार्यालयों/थानों/चौकी में वृहद स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया । पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा स्वयं इस कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन बलिया में श्रमदान करते हुये की गयी इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुये उन्हें स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये जाने व अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करने की अपील की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी,सीओ लाइन व प्रतिसार निरीक्षक बलिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा श्रमदान किया गया ।
