राजेश मिश्रा
बलिया । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ.नि.बांक बहादुर सिंह मय फोर्स द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 29.09.2023 को मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र स्व. अजीत सिंह निवासी ग्राम कन्सो थाना हलधरपुर जनपद मऊ को 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल UP65 CA 1911 HF DELUXE के साथ नवीन मण्डी के पास से समय करीब 11.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु.अ.सं. 459/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. शुभम सिंह पुत्र स्व. अजीत सिंह निवासी ग्राम कन्सो थाना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र करीब 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण –
1. 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल UP65 CA 1911 HF DELUXE बरामद ।
गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-
1. नवीन मण्डी के पास से दिनांक 29.09.2023 समय करीब 11.30 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि. बांक बहादुर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. हे.का. पंकज पाण्डेय थाना रसड़ा जनपद बलिया