बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ
मऊ के जिला चिकित्सालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही: बिच्छू ने 10 साल के मासूम को मारा डंक, बाल रोग विभाग में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं.
डुमरांव के रहने वाले 10 वर्षीय मासूम बच्चे को बिच्छू ने डंक मार दिया। दर्द से तड़प रहे मासूम बच्चे के परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में पहुंचते ही इमरजेंसी में तैनात मेडिकल स्टाफ द्वारा बच्चों को इलाज के लिए बाल रोग विभाग की तरफ भेज दिया गया। परिजनों ने तुरंत दर्द में तड़प रहे अपने बच्चों को उठाया और NICU की तरफ दौड़ लगा दी, लेकिन इसका कोई फायदा उनको नहीं मिला।बाल रोग विभाग में पहुंचने के बाद पता चला कि वहां कोई डॉक्टर मौजूद ही नहीं है। कुछ देर इंतजार करने के बाद जब डॉक्टर नहीं पहुंचे तो परिजनों के अंदर सब्र का बांध टूट गया और परिजनों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मासूम बच्चों के पिता दर्द से तड़प रहे अपने बच्चे को गोद में लिए NICU से बाहर निकलते है और जिला अस्पताल के चिकित्सकों को काफी बुरा-भला कहते हुए ऊपर तक इसकी शिकायत करने की बात कहते हैं। जिला चिकित्सालय में बच्चे को इलाज नहीं मिलने पर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
मैं इनकी शिकायत ऊपर तक करूंगा- पीड़ित पिता
बच्चे के पिता धनंजय सिंह ने बताया कि हमारे बच्चे को बिच्छू ने डंक मार दिया है। बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं। लेकिन हमें भगा दिया जा रहा है। बाल रोग विभाग में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं है। यहां के मेडिकल स्टाफ ने सीधे बाहर के अस्पतालों में इलाज कराने को कह दिया। मैं इनकी शिकायत ऊपर तक करूंगा, इन सबके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।