बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस मऊ
मधुबन में झाड़ियों में मिली नवजात : बच्ची सुरक्षित, विधवा महिला ने लिया गोद, नवजात बच्ची का नाम रखा शिवानी।
मधुबन के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत
भेड़कुल सुल्तानपुर के सिवान में झाड़ियों के बीच गुरुवार एक नवजात शिशु रोती हुई पायी गयी। पास से गुजर रही कुछ महिलाओं को बच्चे के रोने की आवाज आयी जिसके बाद मौके पर पहुंची महिलायें झाड़ी में कपड़े में लपेट कर फ़ेंकी गयी बच्ची को देखकर दंग रह गई।
यह सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी। नवजात को स्थानीय एक महिला ने गोद ले लिया है। बच्ची को देख कर यह अनुमान लग रहा है कि उसका जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ होगा। ख़ुशी की बात यह है कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है।
बच्ची का नाम रखा शिवानी
भेड़कुल सुल्तानपुर के हनुमान मंदिर के पास झाड़ियों में मिली इस बच्ची को गजियापुर के बगही पुरवा निवासी चनरावती देवी पति स्वर्गीय हरिन्द्र ने गोद लिया है और उसका नाम शिवानी रखा है। महिला की पहले से ही दो पुत्रीयाँ और एक पुत्र हैं। बावजूद इसके बच्ची को पा कर वह बहुत खुश है। उसका कहना था कि पहले से ही मेरे घर में दो लक्ष्मीयाँ थीं, आज भगवान ने तीसरी के रूप में इसे भेज दिया है। महिला का कहना था कि वह इस बच्ची का पालन पोषण भी उसी प्रकार करेगी, जिस तरह इसके तीन बच्चे पल रहे हैं। बेटी घर की लक्ष्मी होती है। कितनी निर्दयी होगी वह माँ जिसने अपने मात्र एक दिन की बच्ची को इस प्रकार झाड़ियों में फेंक दिया।
नवजात को महिला के सपुर्द किया
इस संबंध में एसएचओ मधुबन रविन्द्र राय का कहना था कि झाड़ियों में एक नवजात के मिलने की सूचना मिली है। मामला संज्ञान में है। 1098 को इसकी सूचना दे दी गयी है। फिलहाल बच्ची गाज़ियापुर गांव की एक महिला के पास है और सुरक्षित है। आगे की जो भी कानूनी प्रक्रिया है उसे पूर्ण करने के बाद नवजात को महिला के सपुर्द कर दिया जाएगा।