जिलाधिकारी के निर्देश पर रिर्जव बैंक ऑफ इण्डिया के प्रतिनिधि ने बताया कि ऐसे पुराने खाते, जिसमें धनराशि पड़ी हुई है और उस पर कोई दावा नहीं किया गया है, ऐेसे खातेदारों को सूचित कर सेटलमेंट किया जा रहा है। कागजी औपचारिकता को पूरी करते हुए उनके खाते की धनराशि उनको दी जा रही है। जनपदवासियों से बैंक के इस अभियान का लाभ उठाने की भी अपील की है।