– जिलाधिकारी ने बैंकर्स के साथ की बैठक, खराब प्रगति पर जताई नाराजगी
बलियाः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। ऋण जमा अनुपात (सीडी रेसियो) खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने लगभग सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रतिनिधियों पर नाराजगी व्यक्त की। सुधार नहीं होने की दशा में कड़े निर्णय लेने की चेतावनी दी। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष की उपलब्धि पर चर्चा, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्व. रोजगार योजना पर चर्चा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों के अलावा किसानों को ऋण देने में सुगमता का ख्याल रखा जाए। पशुपालन घटक में भी पशुपालकों को ऋण आसानी से दें। मत्स्यपालकों का भी केसीसी किया जाए।
समीक्षा के दौरान सीडी रेसियो खराब मिलने पर बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारी को भी इस पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिया कि जिले में जो बैंक से रिजनल मैनेजर या चीफ मैनेजर हैं, उनके असंतोषजनक कार्य से उनके उच्चाधिकारियों को पत्र भेज अवगत कराया जाए। सुधार नहीं होने की दशा में राष्ट्रीयकृत बैंक के सरकारी खातों को प्राइवेट बैंक में करने की अनुमति के लिए भी स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलवीसी) को पत्र भेजने की चेतावनी दी।
बैठक में आजीविका मिशन के उपायुक्त, खादी ग्रामोद्योग विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बैंक में लम्बित ओवदनों व स्वीकृत होने में आ रही बाधाओं को दूर से जुड़ी जानकारी ली गयी। जिस बैंक में दिक्कत आ रही है, आपस में समन्वय बनाकर दूर करने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में बैंकर्स रूचि लें। इसमें लापरवाही पर जवाबदेही तय होगी।