वांछित अभियुक्त की हुई सफल गिरफ्तारी अपहृता सकुशल बरामद

राजेश मिश्रा

बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया एस0 आनन्द के निर्देशन में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक बांसडीह योगेन्द्र प्रसाद सिहं मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना बांसडीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/23 धारा 363 भादवि0 के अभियोग में वांछित अभियुक्त 1. संदीप राजभर पुत्र सिपाही राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह जनपद बलिया को माल्देपुर मोड़ के पास से समय 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया ।
थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर घर वालों के सुपुर्द किया गया । अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 225/23 धारा 363 भादवि0 थाना बांसडीह जनपद बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. संदीप राजभर पुत्र सिपाही राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह जनपद बलिया

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री योगेन्द्र प्रसाद सिहं थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2. का0 सर्वेश पाण्डेय थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3. का0 सचिन पाण्डेय थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
4. म0का0 नेहा देवी थाना बांसडीह जनपद बलिया ।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top