मऊ के एक रेस्टोरेंट में अंडा करी के डिश में चिकन का पीस मिलने के बाद हंगामा मच गया। नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा स्थित बेक-ओ स्ट्रीट रेस्टोरेंट में सोमवार को अंडा करी और नान रोटी का लुफ्त उठा रहे दंपति का अपने अंडा करी के प्लेट में चिकन का पीस देखकर होश उड़ गया। अंडा करी के प्लेट में चिकन का पीस मिलने के बाद डिश खा रहे दंपति का पारा चढ़ गया और उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। रेस्टोरेंट संचालकों और ग्राहक के बीच नोकझोंक होने लगी, शोर सुनकर अन्य ग्राहक भी आ गए।
अंडा करी खा रहे ग्राहक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के निर्देश दे दिए। खाद्य विभाग की टीम उक्त रेस्टोरेंट में पहुंचकर कुछ नमूने संग्रहित करते हुए जांच के लिए लैब में भेज दिया है। अंडा करी के प्लेट में चिकन के पीस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक खाद्य विभाग के अधिकारियों से किसी ने शिकायत नहीं की है।
खाद्य विभाग के अधिकारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर तिराहा स्थित बेक-ओ स्ट्रीट रेस्टोरेंट में अंडा करी के प्लेट में चिकन के पीस का वीडियो प्राप्त हुआ। हमने वीडियो के आधार पर प्राथमिक कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर उक्त रेस्टोरेंट में जांच के लिए भेज दिया। खाद्य विभाग की टीम द्वारा उक्त रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अभी तक हमें कोई भी लिखित या मौखिक रूप से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
हम लगातार उस व्यक्ति को खोज रहे हैं जिनके साथ यह घटना हुई है और जिन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उक्त व्यक्ति के मिलने पर उनसे पूछताछ की जाएगी और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ खाद्य विभाग द्वारा संग्रहित किए गए नमूने का रिजल्ट जैसे ही प्राप्त होगा उसके आधार पर भी कार्यवाही की जाएगी।