मऊ में मधुबन तहसील क्षेत्र के देवारा स्थित सिसवा के ग्राम प्रधान राजू चौहान पर सोमवार की देर शाम बाजार से घर लौटते समय दो बदमाशों ने तमंचा से फायर कर दिया। हालांकि इस घटना में ग्राम प्रधान बाल बाल बच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए गांव के ही दो लोगों को पकड़ कर थाने ले आई। मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ उन पर जानलेवा हमला किये जाने की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
घटना मधुबन तहसील क्षेत्र के सुग्गी चौरी बाजार की है। पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार सोमवार की देर शाम सिसवा ग्रामसभा के प्रधान राजू चौहान एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बाइक प्रधान खुद चला रहे थे जबकि उनका भतीजा पीछे बैठा हुआ था। सिसवा ग्रामसभा की सीमा से लगभग 300 मीटर पहले सुग्गी चौरी के पास पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने तमंचा से ग्राम प्रधान पर फायर कर दिया। जिसके बाद प्रधान बाइक से नीचे गिर पड़े, हालांकि गोली उन्हें छू कर गुजर गयी और वह बच गये। बदमाश फायर के बाद मौके से फरार हो गए।
गांव के ही दो लोगों पर आरोप
ग्राम प्रधान के अनुसार, उन्होंने उन पर हमला करने वालों की पहचान कर ली है। इस घटना में गांव के ही दो लोग शामिल थे जिससे उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान द्वारा दिये गये बयान के आधार पर उक्त दोनों लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की लेकिन अभी सब कुछ साफ नहीं हो पाया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी मधुबन रविंद्र राय का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की गई है मगर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।