आरा मशीन पर काटने के लिए मौजूद हरी लकडियों की बोटे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजीव कुमार पाड़ेय की रिपोर्ट

क्षेत्र के पखनपुरा गांव के चकबाला मौजा में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास स्थित एक आरा मशीन पर धडल्ले से हरे पेड़ की लकडियाॅ काटी जा रही है |
क्षेत्र के दर्जनों गांव के हरे पेड़ों की लकडियाॅ काटकर लकड़ी माफिया इस आरा मशीन पर कटने के लिए पहुॅचा रहे हैं |
इस संबंध में मौके पर हरे पेड़ों की लकडियाॅ काट रहे नीरज शर्मा ने बताया कि हम लोग प्रायः आरा मशीन पर हरी लकडियाॅ काटते रहते हैं| वन विभाग के अधिकारियों को ₹40000 खर्च दिया जाता है हमारा ऊपर तक सेटिंग है | उधर वन विभाग के रेंजर अधिकारी आदित्य कुमार मोहम्मदाबाद ने आरा मशीन के संचालक नीरज शर्मा के इन बयान पर काफी हैरानी जताते हुए आश्चर्य व्यक्त किया | उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है जांच पड़ताल की जा रही है | दोषी पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा |

Leave a Comment

और पढ़ें