गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के निकट पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबिरी की सूचना पर अमौरा गाँव स्थित खेल के मैदान के पास से एक व्यक्ति दिनेश राम पुत्र देवमुनी राम नि0 अकोल्ही थाना नुआव रामगढ जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार को चोरी की मोटर साइकिल होण्डा साईन नम्बर UP61BD 3301 के साथ गिरफ्तार किया गया, पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया, कि तीन चार दिन पहले मैं भदौरा रोड ग्राम फरीदपुर से उठाया था, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/23 धारा 379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है । अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।