कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया साथ ही जिले के फार्मा सिस्टम द्वारा राजकीय महिला चिकित्सालय गाजीपुर में में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया इस आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर प्रदेश भर की फार्मासिस्टों को बधाई दी गई और कहा गया कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं के महत्वपूर्ण अंग है लोगों को स्वस्थ रखने में चिकित्सकों के साथ-साथ फार्मासिस्टों की भी बड़ी भूमिका होती है डॉक्टर ओंकार नाथ पांडे द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा फार्मासिस्टों के लंबित मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने की मांग की गई साथी फार्मेसी के स्तर को बढ़ाने का अनुरोध किया गया संघ के महामंत्री द्वारा फार्मासिस्टों को बताया गया कि सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट की स्वास्थ्य सेवाओं की रीड है अतः फार्मासिस्ट को अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन समर्पण एवं सेवा भाव से करना चाहिए डॉक्टर शरद श्रीवास्तव द्वारा कहा गया की फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां एवं जन स्वास्थ्य से संबंधित उपकरणों को बाइक द्वारा ले जाया जाता है जबकि इसकी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होना चाहिए प्रदेश के एक जिले में बाइक पर दवाइयां का बंडल ले जाते समय एक फार्मासिस्ट हादसे का शिकार भी हुआ जिसकी बाद में मौत भी हो गई डॉक्टर विजय श्रीवास्तव द्वारा कहा गया की फार्मासिस्टों पर लगातार जिम्मेदारियां बढ़ रही है हम सभी फार्मेसिस्ट जिम्मेदारियां को निभाते आ रहे हैं इसके बाद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं डॉक्टर बुद्धि लाल प्रसाद द्वारा बताया गया की 2002 वर्ष तक ही फार्मासिस्टों की तैनाती की गई है इसके बाद तैनत्ती न होने की वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं एवं जनमानस को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही अंत में डॉक्टर इमरान द्वारा सभी फार्मासिस्टों को उनके पूर्ण सहयोग एवं निष्ठा पूर्ण कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे डॉक्टर राधेश्याम पांडे डॉक्टर शशि भूषण डॉक्टर संतोष ठाकुर अमरनाथ चौधरी डॉक्टर अनिल कुमार कुशवाहा डॉक्टर संजय एवं डॉक्टर विपिन सिंह डॉक्टर साहिल कुमार साहिल कुमार डॉक्टर रंजन प्रजापति आदि।