कृपाशंकर यादव
गाज़ीपुर सोमवार को मरदह विकासखंड अंतर्गत तवक्कलपुर ( डंडापुर । के गजेंद्र सिंह सीमा सुरक्षा बल में शिलांग में तैनात है उनकी तीन साल की बिटिया आस्था के जन्मदिन पर प्राथमिक विद्यालय तवक्कलपुर ( डंडापुर। के छात्र-छात्राओं को पेन कॉपी पेंसिल सहित अन्य पठन-पाठन सामग्री दिया गया । अपनी पोती के जन्मदिन पर दादा लक्ष्मीकांत सिंह जो कि अध्यापक भी है और क्षेत्र पंचायत सदस्य बच्ची की दादी रीता सिंह ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच वितरण किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा आज के परिवेश में बहुत ही महंगी हो चुकी है प्राथमिक विद्यालय में आने वाले बच्चे कहीं ना कहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे होते हैं हमारा मानना है कि जन्मदिन के अवसर पर पार्टीयां ना करके समाज को एक संदेश देने के लिए प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ मलिन बस्तियों में भी जाकर अंग वस्त्र सहित क्षमता पूर्वक सहयोग प्रदान करना चाहिए यह जन्मदिन का अवसर बहुत ही खुशी का पल होता है लेकिन इन खुशियों में उनको शामिल करना जो इन खुशियों को मना नहीं पाते हैं इसके लिए यह कार्यक्रम बहुत बड़ी उपलब्धि है हम आशा नहीं बल्कि विश्वास करते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम को देख कर के प्रत्येक समाज के लोगों को जागरूक कर इस प्रयास को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर
जितेंद्र सिंह, शुभम सिंह ,शैलेंद्र सिंह, पंकज सिंह, प्रमोद सिंह, पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव सहित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अध्यापक गण मौजूद रहे।