घोसी में मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा से ग्राहक की बिना जानकारी के उसके खाते से 1 लाख 95 हजार का लोन पास कर दिया गया। लोन की किश्त न जमा होने पर व बचत खाते से रिकवरी होने पर ग्राहक को इस बात की जानकारी हुई। पीड़त ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय को शिकायती पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। एसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
घोसी कोतवाली के मझवारा निवासी चांद राजभर पुत्र गंगा राजभर ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका खाता स्थानीय मझवारा बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा में है। 4 मार्च 2023 को मझवारा निवासी अमन मद्धेशिया पुत्र टुनटुन मद्धेशिया ने फर्जी तरीके से उसके खाते से 1 लाख 95 हजार रुपये का लोन कराकर अपनी फर्म के खाते में लोन की धनराशि हस्तांतरित करा ली। इस बाबत पूछताछ करने पर लोन न कराने का बहाना बनाने लगा।
सितंबर महीने तक जब खाते में माहवार निर्धारित लोन की किश्त जमा नहीं हुई तो मेरे बचत खाते से लोन की किश्त बैंक द्वारा काट ली गई। पैसा कटने पर जब मैं बैंक जाकर पूछताछ की तो लोन कराए जाने की जानकारी हुई। इसके बाद जब अमन से पूछने गया तो वह गाली-गलौज करने लगे। जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह भागकर जान बचाई। पीड़ित के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
