आज दिनांक 25-09-2023 को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत यात्रियों को पौधा वितरण किया गया। स्टेशन पर स्वच्छ आहार की थीम पर गाड़ी संख्या 14016 के पैंट्रीकार संख्या 121658 का निरीक्षण किया गया जिसमें पैंट्रीकार मैनेजर एवं स्टाफ को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।