राजेश मिश्रा
बलिया ।पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना नरही के कुशल नेतृत्व में नरही पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 24.09.2023 को उ0नि0 मंगला प्रसाद उपाध्याय मय हमराह चेकिंग संदिग्ध वाहन/रोकथाम जुर्म जरायम क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिरी सूचना पर सोहांव पेट्रोल पम्प के पास से मु0अ0सं0 242/23 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.सुनील कुमार पुत्र स्व0 नन्द लाल राजभर निवासी ग्राम पिपरा खुर्द थाना नरही जनपद बलिया, 2.मकसुदन राजभर पुत्र स्व0 मोती राजभर निवासी ग्राम पिपरा खुर्द थाना नरही जनपद बलिया को 02 अदद अवैध देशी तमंचो .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।