कृपाशंकर यादव
दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव में कोटेदार द्वारा अगस्त और सितंबर माह में राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगाकर राशन देने की वजाय गोदाम से चोरी हो जाने की सूचना थाने पर दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ,थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने तत्काल कोटे पर पहुँच कर जांच पड़ताल की। वहां पर जखनिया पूर्ति अधिकारी प्रवीण गुप्ता भी पहुंच कर मौके का जांच पड़ताल किए। सर्वप्रथम सभी अधिकारियों ने कांटे पर चढ़कर अपना वजन किया तो उनके होश उड़ गए। प्रति 7 किलो पर 1 किलो का अनाज कम देने का मामला सामने आया। साथ ही कई कुंतल अनाज गबन का मामला सामने आया। पूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणों का बयान लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया ।जिनके निर्देश पर पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार कुबेर राम के खिलाफ लापरवाही और घोटाला के आरोप की दुल्लहपुर थाने में तहरीर दी जिसमें दुल्लहपुर पुलिस ने कोटेदार कुबेर राम पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोटेदार की तलाश में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि पूर्ति अधिकारी के तहरीर पर कोटेदार पर केस दर्ज किया गया।पूर्ति अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कोटेदार की भारी लापरवाही सामने आई जिसके बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देश पर कोटा सस्पेंड कर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ।