मधुबन में मां-बेटी ने युवक की जमकर की पिटाई: तहसील में फर्जी बैनामा का खारिज दाखिल कराने आए व्यक्ति की जम कर धुनाई।

मधुबन तहसील परिसर में फर्जी तरीके से मृतक की जमीन का बैनामा कराने आये एक व्यक्ति की मृतक की पत्नी एंव पुत्री ने जम कर धुनाई कर दी। इस घटना से कुछ देर के लिये मधुबन तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तहसील परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं एंव अन्य लोगों ने किसी प्रकार बीच बचाव कर मामला को शांत कराया। इसी बीच मौका देख व्यक्ति वहां से फरार हो गया। अब माँ-बेटी फर्जी बैनामा निरस्त कराने के लिये अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही हैं।
मधुबन तहसील क्षेत्र के बस्ती वर्षीय निधियांव गांव निवासीनी रमावती पत्नी कन्हैया का आरोप है कि मेरे पति लगभग 21वर्ष पूर्व घर से कहीं लापता हो गए थे। आज तक उनका पता नहीं चल सका है। जबकि खतौनी के 1428 से 1433 फसली वर्ष में राजस्व निरीक्षक के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है जिसमें राजस्व संहिता की धारा 33 (1) दिनांक 10 अगस्त 2023 को आदेश हुआ कि मृतक कन्हैया पुत्र रामदेव के स्थान पर सोनू पुत्र कन्हैया, सोनी पुत्री कन्हैया व रमावती पत्नी कन्हैया का नाम वारिस अंकित किया गया है। खतौनी में कन्हैया को मृतक दर्ज होने के बाद भी दलालों द्वारा फर्जी तरीके से मृतक कन्हैया की जमीन 19 सितंबर 2023 को अखिलेश पुत्र रामचीज निवासी बस्तीवर्षी निधियांव के द्वारा फर्जीवाड़ा के तहत बैनामा करा लिया गया।
ख़ारिज दाखिल कराने पहुंचा था अखिलेश

तहसील में खारिज – दाखिल कराने पहुंचे अखिलेश की भिड़ंत मृतक की वारिस मां-बेटी से हो गयी। पहले तो फर्जीवाड़ा में संलिप्त व्यक्ति द्वारा मां-बेटी की पिटाई शुरू कर दी गयी मगर कुछ ही देर में मामला उलट गया। अखिलेश की ज़्यादती देख मौके पर मौजूद लोग भी भड़क गए। फिर क्या था, मां-बेटी ने पलटवार कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामला पलटता देख अखिलेश वहां से फरार हो गया। तहसील परिसर में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा की चर्चा दिनभर होती रही।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top