राजेश मिश्रा
बलिया ।पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस. आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरार अभियुक्तों/वारण्टियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 22.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ल के कुशल नेतृत्व में थाना गड़वार के 0उ0नि0 बृजेश सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मा0 न्यायालय बिशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट बलिया द्वारा जारी NBW वारण्ट एसटी0नं0-37/2016 मु0अ0सं0-154/12 धारा 147/323/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी 1. सुरेश राम पुत्र सुक्खी राम उम्र करीब 52 वर्ष 2. पंकज पुत्र बीर बहादुर उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण ग्राम बुढ़ऊ थाना गड़वार जनपद बलिया एवं मा0 न्यायालय सी.जे.एम. बलिया द्वारा निर्गत NBW मु0नं0-4233/18 धारा 392/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी 1. हरेराम उम्र 47 वर्ष 2. जयप्रकाश पुत्रगण स्व0 राजरुप राजभर वर्ष 45 वर्ष निवासीगण सिकरियाकलां थाना गड़वार बलिया के घर पर क्रमशः दबिश दी गयी, वारण्टी उपरोक्त अपने अपने घरों पर मौजूद मिलें जिन्हें उनके घर से नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया ।
वारण्टी/अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।