एमएलसी विशाल सिंह चंचल से मिले मीटर रीडर के कर्मचारियों ने की शिकायत

कृपाशंकर यादव

गाज़ीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के सब डिविजन रेवतीपुर, जमानिया, दिलदारनगर के मीटर रीडर के कर्मचारियों ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल से मिलकर पत्र के माध्यम से शिकायत किया। मीटर रीडर विलिंग कार्य पिछले 3 दिनो से बंद किए हुये है। कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग मेसर्स स्ट्रलिंग टेक्नोलाजी कम्पनी के माध्यम से डोर टू डोर विलिंग का कार्य करते है। जहां कंपनी द्वारा मात्र 6000 महीना तनख्वाह दिया जाता है। कंपनी मानदेह के अनुसार बेतन नही देती है। पिछले मई और जून में कम्पनी द्वारा सभी कर्मचारीयों के 6000 वेतन में से 3500, 4500 मनमानी कटौती करके बाकी के 1500 से 2000 रूपया कर्मचारियों के खाते में भेजा है। कर्मचारियों ने कटौती को लेकर विरोध किया तो कम्पनी के मैनेजर मनोज त्रिपाठी का कहना है कि आप लोगो के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा टारगेट पूरा नही करने पर माह जून का कम्पनी के बिल बाउचर को 4 लाख 80 हजार पेमेन्ट के तौर पर काट लिया है।कर्मचारियों ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता हेमन्त सिंह कम्पनी से बिल बाउचर के नाम पर कमीशन मांग रहे थे। जिससे कम्पनी उतना कमीशन देने में सक्षम नही है जिससे तानाशाही रवैया से अधिशाषी अभियन्ता जून माह का पूरा पैसा कम्पनी का पेनाल्टी के तौर पर काट लिया। वही कम्पनी पिछले 22 महिने से किसी भी मीटर रीडर को ईपीएफ का पैसा अभी तक नही दिया है ना ही ESI का लाभ मिलता है। परन्तु ये दोनों का पैसा कम्पनी प्रति माह काट रहा है। कर्मचारियों ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल से निवेदन किया कि विद्युत विभाग के प्रबन्धक निदेशक एमडी से बात कर हम लोगो का कटा हुआ पैसा वापस दिलवाने के साथ ही साथ 2 माह का पेमेन्ट और 22 महिने का इपीएफ दिलाए। इस मौके पर बिजली कर्मचारी सुनील यादव, दिनकर राय, संजय उपाध्याय, सुजीत उपाध्याय, प्रकाश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top