मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला कार्य समिति की बैठक बढुवा गोदाम स्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि 9 अक्तूबर को प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा स्वाभिमान रथ यात्रा के साथ चंदौली से चलकर बढुवा गोदाम पहुंचेंगे। उनके साथ प्रदेश के 20 पदाधिकारी भी आ रहे हैं। उनका मऊ जनपद में प्रवेश करते ही बढुवा गोदाम स्थित दुर्गा माता मंदिर पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत नगर के रोडवेज स्थित आशीर्वाद मैरिज हाल में आयोजित व्यापारी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे। जनपद में स्वाभिमान रथ यात्रा के साथ पहली बार आगमन हो रहा है। उनके आगमन को लेकर के व्यापारियों में व्यापक उत्साह है। कहा कि व्यापार मंडल का यही उद्देश्य है कि प्रदेश के किसी भी कोने में हमारा व्यापारी भय मुक्त होकर अपना व्यापार करें। सरकार द्वारा निर्दिष्ट मापदंडों का पालन करते हुए उन्हें सहयोग करें। संचालन आईटी सेल के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने किया। बैठक में बढुवा गोदाम, वनदेवी धाम, ताजोपुर मोड़, बकवल मोड़, मऊ नगर, कोपागंज, कुर्थीजाफरपुर, घोसी, रतनपुरा, मुहम्मदाबाद गोहना आदि जगहों के व्यापारी शामिल थे।
