पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के थलईपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित चकरा मोड़ पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो ऑटो से टकरा गई। इस घटना में ऑटो में सवार दो महिलाओं को हल्की चोटें आईं।
बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक स्कूली छात्र साइकिल से अपने घर जा रहा था। चकरा मोड़ पर वह अचानक अपने घर जाने के लिए घूमा। तभी पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो चालक ने उसे बचाने के चक्कर में ब्रेक लगा कर अपनी गाड़ी को किनारे करना चाहा। इस दौरान सामने से सवारी लेकर आ रही ऑटो से टक्कर हो गई। जिसमें आटो में सवार दो महिलाओं को हल्की चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो चालक की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई ।