श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस0 आनन्द के निर्देशन में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में सुखपुरा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.09.2023 को थाना सुखपुरा अन्तर्गत ग्राम शिवपुर में रहने वाले वादी श्री लाल बहादुर शर्मा पुत्र स्व0 मुरलीधर शर्मा के घर चोरों द्वारा चोरी की घटना कारित करने के संबंध में थाना सुखपुरा पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 240/23 धारा 457,380 भादवि0 बनाम 01 नफर बाल अपचारी व उसका दोस्त नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी जिस क्रम में दिनांक 19.09.2023 को थाना सुखपुरा के उ0नि0 श्री मुन्ना लाल यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी निवासी शिवपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया व उसके एक अन्य साथी 2.अविनाश चौहान उर्फ भोंदू पुत्र सुभाष चौहान निवासी ग्राम शिवपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया को शिवपुर चट्टी टेम्पो स्टैण्ट के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की 03 अदद मोबाइल, घडी व चोरी का अन्य सामान बरामद हुआ व अभियुक्तों के पास से चाभी के गुच्छे व भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी किये गये 08 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
संबंधित अभियोग –
1.मु0अ0सं0 240/2023 धारा 457,380 भादवि0 थाना सुखपुरा बलिया ।
अनावरित अभियोग –
1.मु.अ.सं. 240/2023 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. 01 नफर बाल अपचारी निवासी शिवपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
2. अविनाश चौहान उर्फ भोंदू पुत्र सुभाष चौहान निवासी ग्राम शिवपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
बरामदगी:-
1. कुल 11 अदद मोबाइल (कीमती लगभग 150000(डेढ़ लाख रूपये) बरामद जिसका विवरण निम्नवत है ।
1-मोबाइल REALME 3i नीला काला रंग IMEI- 865094042081098, 865094042081080 2-TECHNO SPARK GO नीला रंग IMEI 357498770846702/78, 357498770846710/78 3-SAMSUNG SM-A032F/DS काला रंग IMEI- 350655752492220/01 ,356710802492227/01 4-SAMSUNG GALAXY a04E हल्का लाल रंग IMEI- 350191503204862, 350665883204865 5-REALME c35 हल्का पीला रंग IMEI- 86 2840062877093/53 ,862840062877085/53 6-VIVO Y12s आसमानी नीला रंग IMEI- 868390059530697 ,868390059530689 7-OPPO गोल्डेन रंग IMEI-866558030942759 ,866558030942742 8-SAMSUNG DUOS की पैड सफेद रंग IMEI-354470073868678, 354471073868676 9-SAMSUNG GALAXY J2 सफेद रंग का काला कवर IMEI-354919085734401 /02 , 354920085734409/02 10-VIVO Y91C रंग हल्का नीला एक कैमरा IMEI अज्ञात डेड होने के कारण 11- VIVO y95 रंग गहरा नीला डबल कैमरा IMEI
2. एक डिजिटल घडी व 1300 रूपया नगद तथा तीन अदद चाभी के गुच्छे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री मुन्ना लाल यादव थाना सुखपुरा, बलिया ।
2. का0 अभय सिंह थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
3. का0 जितेन्द्र यादव थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
4. का0 तरूण राज सिंह थाना सुखपुरा जनपद बलिया