मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जन समिति की बैठक हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एनीमिया पीड़ितों के स्तर में सुधार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाने एवं मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर मॉडल वर्षा जल संचयन संरक्षण का निर्माण एवं कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसके माध्यम से महिलाओं को जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन व जल संचयन विषय पर जागरूक करने के भी निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जितने भी कार्यक्रमों का आयोजन करें, उसमें जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य आमंत्रित करें। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह में निर्धारित तिथियों में मुख्य थीम के आधार पर प्रत्येक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही किए जा रहे कार्यक्रमों की फोटोग्राफ एवं वीडियो को निश्चित रूप से ऑनलाइन अपलोड करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में निर्धारित 07 मुख्य थीम के अनुसार कार्यक्रम को पूर्ण करने के भी निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। समीक्षा बैठक में परियोजनावार मेजरिंग एफिशिएंसी की पिछले तीन माह में पोषण ट्रैक्टर की प्रगति में मुहम्मदाबाद गोहना एवं परदहां की स्थिति खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इसको सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर संबंधित एएनएम एवं सीडीपीओ के साथ बैठक कर सारे फीडिंग कार्य यथा पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। वेइंग एफिशिएंसी के सापेक्ष परियोजनावार चिन्हित सैम, मैम व कम वजन के बच्चों में विकास खंड परदहां की सबसे खराब प्रदर्शन पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इसे सुधार करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने सात केंद्रों के अपग्रेडेशन की स्थिति, एनीमिया मुक्त भारत की अद्यतन स्थिति, ब्लाक बार एनआरसी एडमिशन की स्थिति, पिछले 3 महीनों के दौरान एनआरसी प्रवेश और बेड ऑक्यूपेंसी रेट ट्रेंड की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
