काझा खुर्द के फ़ोर लेन सडक पर स्वागत द्वार बनाने के अलावा सिकटिया पुल पर लाइटिंग व आल इंडिया फुटबाल मैच कराने का प्रस्ताव भी है शामिल
मऊ नगर पालिका परिषद मऊ के बोर्ड की बैठक आगामी 23 सितम्बर, 2023 को आहूत की गई है। इस बैठक में नगर की उन्नति, निर्माण एवं विकास से सम्बन्धित 165 से अधिक मुद्दों को बोर्ड के समक्ष लाये जाने वाले प्रस्ताव शामिल किये गए है। इस बैठक में रास्ता, नाली व नाला निर्माण, नगर के स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, पथ प्रकाश व अन्य अति महत्वपूर्ण एजेंडा रखा गया है। बैठक में आल इण्डिया फुटबाल टोर्नामेंट का आयोजन, सिकटिया पुल पर नई लाइट व पोल, नगर पालिका परिषद के अधिवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि, डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव के उपाय आदि पर जहा चर्चा होगी। वही आगामी दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली व छठ के त्योहारों के लिये आवश्यक कार्य, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण, पालिका की भूमि की संरक्षण व्यवस्था हेतु समुचित उपाय, बलिया मोड़ एवं हाइडिल के सामने यात्री शेड बनाना, चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री जी को बधाई संदेश भेजने हेतु प्रस्ताव भी बोर्ड की बैठक रखे जाएंगे।इसके अलावा वैठक मे आम जनता के लिये कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कम्युनिटी हाल के गेस्ट रूम को बुकिंग के लिए खोलने, नगर पालिका के भवनों का दीमक रोधी ट्रीटमेंट करना, ताजोपुर गौशाला की बाउण्ड्री व शेड का निर्माण कराना, स्वर्गीय कल्पनाथ राय के नाम पर बने पार्क का सुन्द्रीकरण कराना, काझा खुर्द में फोरलेन सड़क पर स्वागत द्वार बनाना, बकवल कम्युनिटी सेंटर के कीचन और फर्श का सुन्द्रीकरण कराना कोतवाली परिसर में इंटरलॉकिंग व शौचालय का निर्माण, फातिमा चौराहे के पास चिल्ड्रेन पार्क का सुन्द्रीकरण, निजामुद्दीनपुरा पार्क में सीढ़ी और घाट का निर्माण, शीतला माता मन्दिर रोड पर लाइट लगाना, अमारी से गाजीपुर तिराहे तक तिरंगा स्ट्रिप लाइट लगाना आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किये गये हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका चुनाव के बाद से ही नव निर्वाचित चेयरमैंन श्री अरशद जमाल द्वारा शहर मे साफ़ सफाई से लेकर पेयजल व्यवस्था व प्रकाश के अलावा लोगो की सहुलियतो के मद्देनजर तेजी से कार्य कराये जा रहे है। तीसरी बार पालिका की चेयरमैनी सभालने वाले श्री जमाल इस बार काफी बड़े अन्तर से चुनाव जीते है और इस बार उन्हे सभी जातियो एव वर्गो ने उनके काम को देखते हुए एतिहासिक विजय श्री दिलाई है जिसके चलते श्री जमाल इस दफे शहर की उन्नति के लिए कुछ बड़ा कार्य करने हेतु लगे हुए है।